Ugly behavior episode had taken place in England with Murali Karthik's wife, incident revealed after years
Image:Twitter

    Loading

    – विनय कुमार

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Karthik Spinner Indian Cricket Team) ने खुलासा किया है कि आज से करीब 19 साल पहले कैसे उनकी पत्नी के साथ 2002 में एक काउंटी मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने बदतमीजी की थी। उस मैच के दरम्यान एक इंग्लिश बैट्समैन को मांकड़िंग (Mankading) से आउट करने की कोशिश के बाद हुआ था। मुरली कार्तिक सरे (Surrey) के लिए खेल रहे थे। 

    उन्होंने समरसेट (Summer set) के खिलाफ एलेक्स बैरो को मांकड़िंग करने की कोशिश की था। उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में मुरली कार्तिक ने टीम इंडिया के मौजूदा बेहतरीन ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin off-spinner Team India) के यूट्यूब चैनल पर बताया।

    गौरतलब है कि, मुरली कार्तिक ‘काउंटी क्रिकेट’ (County Cricket England) में सरे, सोमरसेट, लेंकशायर और मिडलसेक्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आर अश्विन से अपनी खास बातचीत में खुलासा किया कि इससे पहले 5 अन्य बल्लेबाजों को मांकड़ आउट कर चुके हैं, लेकिन एलेक्स बैरो के खिलाफ ऐसा करने पर विवाद हो गया था। कार्तिक (Murali Karthik) उस मैच से पहले ‘समरसेट’ के लिए 3 साल खेल चुके थे। उन्होंने उस घटना के बारे में बताते हुए कहा, टाउंटन (Tounton)में खेले गए उस मैच में मैंने ‘समरसेट’ (Summer Set) के बल्लेबाज एलेक्स बैरो (Alex Barrow) को मांकड़िंग किया था। जिसके बाद मेरे खिलाफ हूटिंग(Hooting) हुई। ‘सरे’ (Surrey) के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा। मैंने बैट्समैन को 3 बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद मुझे एलेक्स बैरो को मांकड़िंग (Mankading) करनी पड़ी।’’

    Murali Karthik के मुताबिक, उनकी पत्नी को उस दरम्यान धमकी भी दी गई थी और  वो स्टैंड से उठकर चली गई थी। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी मैदान छोड़कर चली गई। दर्शकों ने उन्हें बुरी तरह सी धमकी दी थी और उनका मजाक भी उड़ाया था। यही नहीं, वो उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे। मैंने पहले भी अपने करियर में 5 बल्लेबाजों को मांकड़ किया था। लेकिन, इस बार इतना विवाद (controversy) इसलिए हुआ क्योंकि मैं ‘समरसेट’ को छोड़कर ‘सरे’ गया था। ‘समरसेट क्लब’ (Summer Set Club) मुझसे नाराज था, कि मैं उन्हें छोड़कर ‘सरे’ की टीम में जा रहा हूं। मेरी पत्नी पर भी आरोप लगाया गया था कि चूंकि उन्हें (Murali Karthik’s wife) शहर में रहना अच्छा लगता है, इसलिए मैं ‘समरसेट’ छोड़कर लंदन के क्लब (Surrey) से जुड़ रहा हूं।’’

    मुरली कार्तिक (Murali Karthik Former Spinner Indian Cricket Team) ने खुलासा किया कि उन्होंने मांकडिंग से पहले एलेक्स बैरो (Alex Barrow) को 3 बार चेतावनी दी थी। लेकिन जब उन्हें मीडिया में कोसा जा रहा था तब इसकी चर्चा नहीं हुई। 

    मुरली कार्तिक ने आगे बताया कि, ‘‘मेरे मामले में मैंने बैट्समैन (Alex Barrow) को 3 बार चेतावनी दी। उन्होंने इस बारे में कभी चर्चा नहीं की। चेतावनी के बावजूद वे गेंदबाज पर आरोप लगा रहे हैं। मैं सभी 11 बल्लेबाजों (all eleven batsmen) को रन आउट करने के लिए तैयार हूं, अगर वे गेंद डालने से पहले बाहर निकलते हैं।’’