
नई दिल्लीः एशियाई खेलों (Asian Games 2023) का 19वां संस्करण आज 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में 19 सितंबर से ही इस टूर्नामनेट का आगाज होगा हो चूका था लेकिन हांगझोउ ओलंपिक की ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी आज होनेवाली है। इस शानदार सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक का मान भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को प्राप्त हुआ है।
The opening ceremony of the Hangzhou 19th Asian Games will be held at the Hangzhou Olympic Sports Center at 8 PM on September 23, 2023. #Hangzhou #AsianGames2023 pic.twitter.com/WftK9W5Gff
— Zhang Heqing (@zhang_heqing) September 22, 2023
इस साल ओलंपिक टूर्नामेंट में सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया है। जानकारी हो कि, भारत की ओर से एशियाई खेलों में कुल 655 खिलाड़ी रवाना हुए थे। इस टूर्नामेंट में 20 दिनों में भारत के एथलीट्स 61 में से 41 खेलों में भाग लेंगे। एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 70 पदक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गौरतलब हो कि, भारत को इस टूर्नामेंट में माहरत हासिल है।
चीन के हांगझोउ में कुल 56 वेन्यू पर खेल खेले जाएंगे। आपको बता दें नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और अन्य टॉप खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे।
हांगझोउ में होगी भव्य ओपनिंग सेरेमनी
चीन के हांगझोउ में हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम आज शाम 5:30 बजे ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) समारोह का आयोजन होनेवाला है। इस स्टेडियम को बिग लोटस भी कहा जाता है। स्टेडियम की क्षमता कुल 80 हजार दर्शकों की है। इस ओपनिंग सेरेमनी में डिजिटल तरीके से मशाल जलाने का कार्यक्रम भी रखा है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा चीन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को कवर किया जाएगा और देश की प्रगति पर जानकारी दी जाएगी।
जानें इस समारोह का कैसे देखें लाइव (Live Streaming) ?
इस टूर्नामेंट की शानदार ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण सोनी लिव ऍप (Sony Liv App) और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
भारत में टीवी (TV) पर कहा देखें समारोह ?
इस ओपनिंग सेरेमनी को आप घर बैठे अपने टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन (Sony Sports 10) 2 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी हिंदी टीवी चैनलों पर देख सकते हैं।