Australia reached the semi-finals of the Men's Hockey World Cup for the 12th time, which country will face it, will be decided today

    Loading

    हॉकी वर्ल्ड कप, 2023 में FIH Men’s Hockey World Cup में 3 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया ने क्वॉर्टर फाइनल में स्पेन को (Spain vs Australia FIH Men’s Hockey World Cup, 2023 India) हरा दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

    ऑस्ट्रेलिया ने इस ताज़ा वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने की दिशा में अपनी विजय यात्रा के इस ताज़ा मुकाबले में मंगलवार को स्पेन के खिलाफ 4-3 गोल से जीत दर्ज़ की। 

    गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें 1986, 2010 और FIH Men’s Hockey World Cup, 2014 शामिल हैं। इस अलावा, एक बड़ी खबर ये भी है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने 1978 के बाद सभी 12 सीज़न के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

    अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, आज शाम 7 बजे नीदरलैंड्स बनाम कोरिया (Netherlands vs South Korea Quarter Final Match FIH Men’s Hockey World Cup, 2023 India) मुकाबले की विजेता टीम से शुक्रवार, 27 जनवरी को होगी।

    Spain vs Australia Quarter Final, 2023

    ऑस्ट्रेलिया (Australia)

    लैचलन शार्प, टॉम क्रेग, जेक हार्वे, टॉम विकम, मैट डॉसन, नाथन एप्रैम्स, जोहान डर्स्ट, जोशुआ बेल्ट्ज़, एडी ओकेनडेन (C), जैकब वेटन, ब्लेक गोवर्स, टिम हावर्ड, आरोन ज़ाल्वेस्की, फ्लिन ओगिलवी, डैनियल बीले , टिम ब्रांड, एंड्रयू चार्टर, जेरेमी हेवर्ड।

    रिज़र्व खिलाड़ी: जैकब एंडरसन, डायलन मार्टिन

    कोच: कॉलिन बैच

    स्पेन (Spain)

    एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, ज़ावी गिस्पर्ट, बोर्जा लैकले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन, मार्क राइनी, मार्क मिरालेस (कप्तान), पेपे क्यूनिल , मार्क रिकासेन्स, पौ कुनील, मार्क विज़कैनो।

    रिजर्व खिलाड़ी: राफेल विलालॉन्गा, पेरे अमत

    कोच: मैक्स कालदास

    -विनय कुमार