युजवेंद्र चहल (Photo Credits-ANI Twitter)
युजवेंद्र चहल (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में भले ही कोरोना (Corona Updates) की रफ्तार कम हुई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। क्रिकेट में भी कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। बताना चाहते हैं कि श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर गई टीम इंडिया में शामिल युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

    ज्ञात हो कि ये दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं।  माना जा रहा है कि ये दोनों क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे। रिपोर्ट के अनुसर चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन सहित पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। लेकिन अच्छी बात यह रही कि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

    युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम भी कोविड पॉजिटिव-

    ज्ञात हो कि इससे पहले 27 जुलाई को क्रुणाल पंड्या कोरोना की चपेट में आ गए थे। क्रुणाल के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच को 27 जुलाई को टाला गया था। यह मैच 28 जुलाई को हुआ। दूसरे मैच में भारतीय टीम की चार विकेट से हार हुई थी। जबकि तीसरे टी-20 मैच में भी श्रीलंका ने भारत को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।