2 मैच 15 शिकार, फिर क्यों नहीं लिया गया BAN vs IND में Team India की Playing-XI में यह खतरनाक स्पिनर, जानिए असली वजह

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों के भारी अंतर से धूल चटाई। अब दूसरा मैच गुरुवार, 22 से 26 दिसंबर के बीच  मीरपुर में खेला जाना है। बेहतरीन प्रदर्शन के कारण लगता नहीं कि टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Captain BAN vs IND Test Series, 2022) सीरीज के अंतिम मैच एंड कंपनी दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई चेंज करेंगे। चटगांव मेइनखेल गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। ऐसे में सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को शायद ही इस सीरीज में मौका मिले। 

    गौरतलब है कि पहले मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। कुलदीप ने पहले मैच में 8 विकेट चटकाए थे और 40 रन भी बनाए थे। और, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उस मैच में 5 विकेट झटके थे, जिसमें पहली पारी में 1 और दूसरी पारी के 4 विकेट लिए थे। सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन अक्षर पटेल ऑल राउंडर की भूमिका भी निभा जाते हैं। इस वजह से सौरभ कुमार का अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जाना मुश्किल नज़र आता है।

    आपको याद दिला दें कि हाल में India-A vs Bangladesh-A के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सौरभ कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे। सीरीज के दूसरे मैच में भारत को जीत दिलाने में उन्होंने बड़ा रोल अदा किया था। इसी शानदार प्रदर्शन अहम भूमिका निभाई. सौरभ के को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के दौरे में टीम में लिया गया था।

    चाइनामैन स्पिनर कुलदीप 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे और वापसी करते ही चटगांव में खेले गए मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल भी बढ़िया फॉर्म मेंनहै। उन्होंने पिछले 7 टेस्ट मैचों में अब तक 44 विकेट लिए हैं। और, स्पिनर की बात की जाए, तो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पहली पसंद हैं। इस वजह से सौरभ कुमार का अगले मैच में खेलना कठिन नज़र आता है।