
मेलबर्न. अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की हार का बदला मेलबर्न में ले लिया है। टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 8 विकेट से मात दी।एडीलेड में मिले जख्मों पर मरहम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को खेल के हर विभाग में आस्ट्रेलिया का ‘मानमर्दन’ करते हुए आठ विकेट से जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी कर ली ।
The cover drive on the up! A stunning shot from Ajinkya Rahane and a pretty good snapshot of India’s performance in the second Test.@hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/Kx5g3GE5T2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
लंच के समय आस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करने के बाद भारत को मात्र 70 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया । आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 326 रन बनाये थे । एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने से मिले जख्मों पर इस जीत से मरहम लगेगा । इसके साथ ही अपने नियमित कप्तान और आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मिली इस जीत में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुशल कप्तानी का लोहा मनवाने के साथ पहली पारी में शतक भी ठोका।
India level the series! #AUSvIND
Second Test scorecard: https://t.co/qwpaGhOixs pic.twitter.com/dLy3kC1B0M
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
जीत के लिए मिले 70 रन उसने 2 विकेट खोकर (70/2 ) हासिल कर लिये हैं। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट आगामी 7 जनवरी से खेला जाएगा।
Smashed with authority from Rahane! #AUSvIND pic.twitter.com/lkPbgayOiS
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
खेल के अंतिम स्कोर इस प्रकार रहे:
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट का स्कोर भारत दूसरी पारी :
मयंक अग्रवाल का पेन बो स्टार्क 5
शुभमन गिल नाबाद 35
चेतेश्वर पुजारा का ग्रीन बो कमिंस 3
अजिंक्य रहाणे नाबाद 27
अतिरिक्त : आठ रन
कुल योग : 15 . 5 ओवर में दो विकेट पर 70 रन
विकेटपतन : 1 . 16 रन , 2 . 19 रन
गेंदबाजी :
स्टार्क 4 . 0 . 20 . 1
कमिंस 5 . 0 . 22 . 1
हेजलवुड 3 . 1 . 14 . 0
लियोन 2.5 . 0 . 5 . 0
लाबुशेन 1 . 0 . 9 . 0
कैसी रही रहाणे की कप्तानी:
रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक खेले तीनों टेस्ट में जीत दर्ज की है जिनमें दो आस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली । छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (पांच) और चेतेश्वर पुजारा (तीन) के विकेट गंवा दिये । इसके बाद हालांकि शुभमन गिल (36 गेंद में 35 रन) और रहाणे (40 गेंद में 27 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया । टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गिल ने दोनों पारियों में आस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण को बखूबी झेलकर साबित कर दिया कि वह भविष्य के सितारे हैं ।
Gill’s sticker is peeling off! #AUSvIND pic.twitter.com/MQCkbKVMh1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
वहीं उमेश यादव के चोटिल होने के बावजूद मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी और पहले ही टेस्ट में प्रभावित किया । अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 136 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलियाई टीम 200 रन पर आउट हो गई । भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवर में दो और सिराज ने 21 . 3 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये । दोनों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए संयम से काम लिया और सपाट पिच पर बहुत प्रयोग की कोशिश नहीं की । रविचंद्रन अश्विन ने 37 . 1 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाये ।
कैसी रही ऑस्ट्रलियाई टीम की बल्लेबाजी:
आस्ट्रेलिया के लिये कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस ने सातवें विकेट के लिये 57 रन जोड़े लेकिन दूसरी नयी गेंद का सामना नहीं कर सके । ग्रीन ने 146 गेंद में 45 रन बनाये जबकि कमिंस ने 103 गेंद में 22 रन की पारी खेली । रहाणे ने चौथे दिन सुबह बुमराह से तीन ओवर का स्पैल ही कराया क्योंकि गेंद पुरानी होने से मदद नहीं मिल रही थी । इसके बाद उन्हें हटा दिया ताकि वह दूसरी नयी गेंद से तरोताजा होकर गेंदबाजी कर सके । बुमराह ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए दूसरी नयी गेंद से कमिंस का विकेट लिया ।
A bit of glove from Lyon, and Australia are now nine wickets down.
Live #AUSvIND: https://t.co/qwpaGhOixs pic.twitter.com/C3HzZU4NJX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
उनके बल्ले और जबड़े के बीच उछली गेंद को दूसरी स्लिप में मयंक अग्रवाल ने लपका । ग्रीन ने सिराज को पूल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन मिडविकेट पर जडेजा ने कैच लपक लिया । इसके बाद सिराज ने नाथन लियोन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया । पहले सत्र में भारतीयों ने ढीली गेंदें नहीं फेंकी लेकिन आक्रमण खतरनाक भी नहीं दिखा । इसका श्रेय ग्रीन और कमिंस को भी जाता है जिन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया । दोनों ने 192 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की ।