Shubman Gill
BCCI Photo

Loading

-विनय कुमार

वर्तमान समय में Test, ODI T20 Cricket League के कई मैच अलग अलग देशों में खेले जा रहे हैं। बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (BAN vs ENG ODI Series 2023) वनडे सीरीज, भारत बनाम ऑस्टेलिया (Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 2023) के बीच टेस्ट सीरीज, वेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीका (WI vs SA Test Series, 2023), न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (NZ vs SL Test Series, 2023) खेली जा रही है। तो, पाकिस्तान में PSL 2023 का सीज़न सुरूर पर है। इस दरम्यान 10 मार्च और 11 मार्च के बीच 24 घंटे में अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग देशों खेली जा रही सीरीज के मैच  और लीग मैच में 6 सेंचुरी लगी।

आइए जानें कब किसने kisk खिलाफ़ लगाई सेंचुरी

1. AUS vs IND Ahmedabad Test Match आज 11 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी ठोकी।

2. AUS vs IND 4th Test Match, Border Gavaskar Trophy Test Series, 2023 की पहली बारी की बल्लेबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी 10 मार्च को लगाई।

3. SA vs WI दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़  टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 10 मार्च को  172 रनों की शानदार पारी खेली।

4. 11 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के पहले मैच में (SL vs NZ Test Series, 2023) न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिशेल ने सेंचुरी ठोकी। SL vs NZ 1st Test Match, 2023 में डेरिल मिशेल ने 102 रनों की पारी खेली।

5. Pakistan Super League में रिले रोसौव का शतक रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 10 मार्च को धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 51 गेंदों में 121 रन बनाए। और, जीत दर्ज की।