afghanistan cricketer rashid-khan-mujeeb-zadran-react-on-afghanistan-suicide-attack

    Loading

    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक भयंकर आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 27 लोग घायल हुए हैं। इस हमले से पूरे देश में डर का माहौल बन गया है। इस हमले से अफगानिस्तान क्रिकेटर (Afghanistan Cricketer) भी डर गए हैं। राशिद खान (Rashid Khan) से लेकर मुजीब जादरान (Mujeeb Zadran) तक ने इस हमले के जख्मों का दर्द बयां दिया।

    राशिद खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में हाथ जोड़कर लिखा, ‘शिक्षा को मत मारो’।वहीं, मुजीब जादरान  ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा कि शिक्षा को मत मारो। उम्मीदें मर चुकी हैं और जीवन की किताब खो गई है। उन्होंने आगे लिखा कि घर प्यारा है, मगर जिंदगी दर्द से भरी हुई है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Mujee 88 (@mujeeb_zadran)

    बता दें कि, यह हमला अफगान के वेस्टर्न इलाके में हुआ है, जो शिया बाहुल्य क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। छात्र जब यूनिवर्सिटी एग्जाम की तैयारी कर रहे थे, उसी समय वहां धमाके हो गए।पता हो कि, अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकवादी समूह निशाना बना रहा है।