Photo: PakistanCricket/Twitter
Photo: PakistanCricket/Twitter

    Loading

    दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस विश्व कप में पाकिस्तान को पहली हार सेमीफाइनल (T20 World Cup Semifinal) के मैच में ही मिली। यह मैच ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के खिलाफ था, जो कि दुबई (Dubai) में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया से मिली सेमीफाइनल में हारकर के बाद पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जिसके बाद पाकिस्तान अब अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर फ्लाइट पकड़ लिया है। हालांकि, पाकिस्तान टीम अपने घर नहीं जाने वाली है। टीम अपने घर कराची, इस्लामाबाद या लाहौर न पहुंचकर ढाका (Dhaka, Bangladesh) पहुंच गई है। 

    बाबर आजम एंड कंपनी सेमीफाइनल के बाद बांग्लादेश ढाका पहुंच गई है। यह अपने घर इसलिए नहीं गई क्योंकि उनके घर बवाल मच जाएगा, बल्कि टीम ढाका इसलिए गई है, क्योंकि वहां उनकी बांग्लादेश के खिफ सीरीज शुरू होने वाली है। दरअसल, 19 नवंबर से पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा (Pakistan Tour of Bangladesh) शुरू हो रहा है। जहां उन्होंने इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें 17 वही हैं, जो T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा थे। जबकि पाकिस्तानी प्लेयर इफ्तिखार ने टीम में अलग से अपनी जगह बनाई है। 

    पाकिस्तानी टीम ने T20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम थी, जिसे ग्रुप स्टेज पर हार का सामना नहीं करना पड़ा था। इसने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने इसके सारे किए धरे पर पानी फेर दिया। हालांकि, बांग्लादेश दौरे पर पाक टीम को 3 T20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज T20 सीरीज से होगा, जो 19 नवंबर से खेला जाएगा। जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी।