Hardik Pandya
File Photo

    Loading

    मुंबई. ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) और बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर जाएगी। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की T20 और तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। जबकि, बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

    हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे। वहीं, शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को न्यूजीलैंड T20I और ODI सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है।

    भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज 18 से 22 नवंबर और ODI सीरीज 25 से 30 नवंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। वहां इन दोनों टीमों के बीच 4 से 10 दिसंबर तक ODI सीरीज और 14 से 26 दिसंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया

    हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

    वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेादीर सौंपी गई है। इसमें भी रोहित, राहुल, कोहली खेलते हुए नहीं दिखेंगे। ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए भी उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के बाद आराम दिया जाएगा। वनडे टीम में तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और मध्यप्रदेश के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन नया चेहरा होंगे। कुलदीप ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए खूब धमाल मचाया था।

    न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया

    शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

    बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

    बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।