Shardul Thakur and Ajinkya Rahane
Photo: BCCI

Loading

लंदन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाये थे जिससे उसके पास 173 रन की बढ़त है। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 89 जबकि शारदुल ठाकुर ने 51 रन का योगदान दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन जबकि स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिये।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का स्कोर

भारत पहली पारी:

रोहित शर्मा पगबाधा बो कमिंस 15

शुभमन गिल बो बोलैंड 13

चेतेश्वर पुजारा बो ग्रीन 14

विराट कोहली का स्मिथ बो स्टार्क 14

अजिंक्य रहाणेका ग्रीन बो कमिंस 89

रविंद्र जडेजा का स्मिथ बो लियोन 48

श्रीकर भरत बो बोलैंड 05

शारदुल ठाकुरका कैरी बो ग्रीन 51

उमेश यादवबो कमिंस 05

मोहम्मद शमी का कैरी बो स्टार्क 13

मोहम्मद सिराजनाबाद 00

अतिरिक्त: 29

कुल: 69.4 ओवर में 296 रन पर सभी आउट

विकेट पतन: 1-30, 2-30, 3-50, 4-71, 5-142, 6-152, 7-261, 8-271, 9-294

गेंदबाजी:

स्टार्क 13.4-0-71-2

कमिंस20-2-83-3

बोलैंड 20-6-59-2

ग्रीन 12-1-44-2

लियोन 4-0-19-1