ajit-agarkar-have-had-a-lunch-with-sachin-tendulkar-and-yuvraj-singh-family-in-london

Loading

नयी दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को सीनियर पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।  भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लिए है।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) क्रिकेट कोचिंग, खेल एनालिस, कमेंट्री आदि जैसी चीजों में बिजी रहे हैं।  लेकिन, अब वह उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। बता दें कि, अजीत अगरकर फ़िलहाल अपने परिवार संग लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से हुई। 

यहां देखें पोस्ट 

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर अजीत अगरकर और युवराज सिंह के साथ तस्वीर शेयर की है। इस दौरान इन खिलाड़ियों की पत्नियां भी मौजूद हैं। ये खिलाड़ी लंदन में लंच के मौके पर एकजुट हुए हैं। सचिन इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘दो चीजें हमें करीब लाती हैं- दोस्ती और खाना। शानदार लंच के लिए हमारी मुलाकात हुई है।’

बता दें कि, सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर दोनों हे मुंबई से आते हैं। दोनों आईपीएल में मेंटरशिप/ कोचिंग जैसी चीजों में व्यस्त रहे हैं। अगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग से इस्तीफा दे दिया है। सचिन अभी भी मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं।