Mohammad Shami
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs ENG ODI Series, 2022) के पहले मैच में आज मंगलवार, 12 जुलाई को भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कयामत ढा दिया और एक नई मिसाल कायम कर दी। उन्होनें इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर (Jos Butler Captain England) को आउट करते ही एक।नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में उनसे  पहले सिर्फ 8 भारतीय तेज़ बोलर्स ने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट हासिल किए हैं।

    मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ODI Cricket में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह कीर्तिमान अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ था। आपको याद दिला दें कि अगरकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 97 पारियों में 150 विकेट हासिल किए थे। लेकिन, मोहम्मद शमी ने सिर्फ 80 पारियों में इस आंकड़े को छुआ। आज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 31 रन दिए और 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता नपवाया।

    इन खास क्लब में दर्ज़ हुआ नाम

    150 से ज्यादा वनडे विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज 

    1. जवागल श्रीनाथ : 315 विकेट

    2. अजित अगरकर : 288 विकेट

    3. जहीर खान : 269 विकेट

    4. कपिल देव : 253 विकेट

    5. वेंकटेश प्रसाद : 196 विकेट

    6. इरफान पठान : 173 विकेट

    7. मनोज प्रभाकर : 157 विकेट

    8. आशीष नेहरा : 155 विकेट

    9. मोहम्मद शमी : 151* विकेट