Team India
BCCI Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ICC T20 World Cup, 2022 की सेमीफाइनल।में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार का असर नजर आ रहा है। BCCI ने बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए पूरी 5 सदस्यीय नेशनल सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया है।

    गौरतलब है कि बर्खास्त की गई सिलेक्शन कमिटी में चेयरमैन रहे चेतन शर्मा के सात बाकी मेंबर्स सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और अभय कुरुविला शामिल थे। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा सेलेक्टर्स को भुगतना पड़ा है। BCCI ने कड़ा फैसला लेते हुए नई सिलेक्शन कमिटी के लिए आवेदन की सूचना भी जारी कर दी है।

    BCCI ने नई सेलिसेशन कमिटी के लिए आवेदन हेतु जो सूचना जारी की है उसके मुताबिक कुल मिलाकर 5 पद हैं, जो मध्य क्षेत्र, पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के लिए हैं. पदों के लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं:

    * आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 7 टेस्ट मैच खेला हो।

    * व्यक्ति ने कम से कम 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।

    * आवेदक ने कम से कम 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।

    इन शर्तों के अलावा वे आवेदक भी आमंत्रित हैं जिन्होंने कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास लेनलिया हो और किसी भी क्रिकेट कमेटी का मेंबर न हो।