another-injury-scare-for-india-as-umesh-yadav-limps-off-the-field-on-day-3-of-mcg-test-against-australia

भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं।

Loading

मेलबर्न. भारत (India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हो गये और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते समय 33 वर्षीय उमेश के घुटने में चोट लगी।

उन्होंने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। अपने शानदार स्पेल के बीच में उन्हें दर्द हुआ और उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया। इसके बाद लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गये।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका यह ओवर पूरा किया। भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं। उमेश के चोटिल होने से चार मैचों की श्रृंखला में उसकी परेशानी बढ़ सकती है।(एजेंसी)