Virat Kohli

    Loading

    नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जारी मैच में टी-20 फॉर्मेट (T20 Format) में 10 हजार रन पुरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय और वर्ल्ड क्रिकेट में पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वार्नर कर चुके हैं।

    बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय टी-20 टीम और आईपीएल की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। वे आगमी अगले महीने से शुरू होनेवाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2021 के बाद इन दोनों टीमों की कप्तानी छोड़ देंगे।

    विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर काफी पीछे हैं। विराट ने टी-20 में 299वीं पारी में 10 हजार रन पूरे किए हैं। जिसमें उन्होंने  5 शतक और 73 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन का रहा है।

    टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने अब तक 90 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3,159 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 28 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली 3 हजार का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

    विराट कोहली के बाद यह भारतीय बल्लेबाज 10 हजार रन की रेस में

    विराट कोहली – 10000* रन

    रोहित शर्मा  – 9348 रन

    सुरेश रैना – 8649 रन

    विराट कोहली के बाद टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा है। उन्होंने कुल 351 टी-20 मैच खेले हैं और 9348 रन बनाए हैं। जिसमें रोहित ने 6 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं इसके बाद सुरेश रैना का नंबर आता है। जिन्होंने इस फॉर्मेट में 8649 रन बनाए हैं।

    वर्ल्ड क्रिकेट में टी-20 में सबसे ज्यादा रन

    क्रिस गेल – 14261 रन

    किरोन पोलार्ड – 11174 रन

    शोएब मलिक – 10808 रन

    डेविड वॉर्नर – 10017

    विराट कोहली – 10000* रन