Arshdeep singh-memes-after-expensive-bowling-spell-in-india-vs-new-zealand-1st-t20i-match-in-ranchi-ind-vs-nz-match-

    Loading

    रांची: भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक बार फिर ट्रोल हो रहे है। शुक्रवार को रांची में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 1st T20 Match) के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने एक ओवर में 27 रन दिए थे। उन्होंने इस मैच में कुल 4 ओवर में 51 रन दिए थे। इतना ही नहीं इस मैच में एक बार फिर आखिरी ओवर में नो बॉल (No Ball) देकर अर्शदीप सिंह ने खुद को इस मैच का विलेन साबित कर दिया। 

    रांची में खेले गए टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से डेरेल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवॉन कॉन्वे ने 52 रनों की पारी खेली। कीवी टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और यह मैच 21 रनों से गंवा दिया। टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 50 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।

    इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती 3 ओवर में 24 रन दिए थे और एक विकेट भी लिया था। लेकिन, आखिरी ओवर में उन्होंने एक बार फिर वहीँ गलती कर दी, जिस वजह से उन्हें इससे पहले भी ट्रोल होना पड़ा था। अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर की शुरुआत 

    नोबॉल से शुरुआत की। पहली ही गेंद नोबॉल डाली, जिस पर डेरेल मिचेल ने छक्का जमाया। इसके बाद इस ओवर में कीवी बल्लेबाज ने अर्शदीप की जमकर धुनाई की। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में कुल 27 रन लुटा दिए। आखिरी ओवर में इतने रन देने की वजह से अब अर्शदीप को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने पूछा कि, ;इस बॉलर के दम पर वर्ल्ड कप जीतोगे।;

    एक यूजर ने लिखा, ‘…और फैन्स रोहित शर्मा से उम्मीद कर रहे हैं कि इस गेंदबाज के भरोसे वर्ल्ड कप जीतकर लाएं।’ इसी यूजर ने अर्शदीप की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा, ‘क्या देख रहा है ब्रो… अकेले के दम पर मैच पलट देता हूं। विपक्षी टीम के फेवर में।’

    एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘बैटिंग में मेडन ओवर खेला। गेंदबाजी में 200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी लगाई। ऐसे में अर्शदीप को ही प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए था।’