arshdeep-singh-no-ball-how-will-arshdeep-singh-no-ball-problem-solved-gautam-gambhir-told-in-detail

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय टीम तेज युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और नो बॉल (No Ball) का काफी गहरा नाता बन गया है। अर्शदीप सिंह के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह नो बॉल के चलते कई बार ट्रोल हो चुके हैं। 

    वहीं, अब पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अर्शदीप सिंह को नो बॉल फेंकने की समस्या को सुलझाने का तरीका बताया है। गौतम गंभीर का मानना है कि, गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अपनी गति में विविधता लानी चाहिए। वहीं, उन्हें खास तौर पर अपनी नो-बॉल गेंदबाजी के मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

    गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘हर गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में कुछ नया करने के बारे में सोचता हैं। चाहे वह धीमी बाउंसर हों या स्लो गेंदबाजी। किसी प्रकार की भिन्नता। दुर्भाग्य से अर्शदीप के पास बल्लेबाजों को परेशान करने की गति नहीं है। इसलिए कुछ नया विकसित करना होगा। ‘

    गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, ‘वह उमरान मलिक नहीं है, वह मोहम्मद सिराज नहीं है। इसलिए एक चीज जो उन्हें करने की जरूरत है, वह शायद अपनी नो बॉल के मुद्दे को सुलझाना है।’

    गंभीर ने आगे कहा, “केवल मूल बातें सही रखें। विश्व कप की स्थिति आपके घर में सामान्य रूप से मिलने वाली स्थिति से पूरी तरह से अलग है। ऑस्ट्रेलिया में नई गेंद से आपको स्विंग और उछाल मिल रही थी। लेकिन जब आप उपमहाद्वीप में खेलते हैं, तो परिस्थिति बिल्कुल अलग होती है।”

    गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा, “अर्शदीप ने पुणे में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पांच नो-बॉल फेंकी थी, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे अधिक थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी गेंदबाज ने एक नो बॉल दिया था और मैच के आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए। लेकिन अर्शदीप ने लखनऊ में अच्छी गेंदबाजी की थी। टी20 क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फॉर्मेट में नो-बॉल को फेंक नहीं सकते। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, खासकर इस स्तर पर, क्योंकि इससे टीम को काफी नुकसान पहुंचता है।”