
नयी दिल्ली: एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) का आगाज काफी धमाकेदार हुआ है। इस सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia vs England) को हराकर रोमांचक जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के बाद अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा बयान दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले दिन के आखिरी सेशन में अपनी पहली पारी 393 रनों पर घोषित की थी। स्टोक्स के इस फैसले को लेकर कई दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। अब पहला मैच गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने अपने इस फैसले को लेकर कहा, ‘ मुझे किसी तरह का कोई दुख नहीं है। मैने इसे एक मौके के तौर पर देखा। कोई भी बल्लेबाज दिन के अंत में 20 मिनट बचे हों तो बल्लेबाजी नहीं करना चाहता। कोई नहीं जानता शायद रूट और एंडरसन आउट हो जाते तो उस समय भी हम ऐसी ही स्थिति देखते हार के बाद भी हम ऐसे ही खेलना जारी रखेंगे।’
ऐसे ही खेलना जारी रखेंगे
स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगे कहा कि, ‘हम आगे भी इसी रणनीति के साथ खेलना जारी रखेंगे। मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि हम इस टेस्ट मैच को 5 दिन तक खेलने में कामयाब रहे। इस मैच में काफी सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले। मैं इस मैच को कभी नहीं भूल पाऊंगा। हारने पर दुख जरूर होता है। लेकिन हम इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।’
28 जून से खेला जाएगा दूसरा मैच
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।