Joe Root scored the most international runs for England
File Photo

    Loading

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root Captain England Cricket Team) के लिए साल 2021 बहुत ही शानदार रहा। बताैर कप्तान भले ही ज्यादा कामयाब न हो पाए हों, लेकिन एक बल्लेबाज के ताैर पर उन्होंने 2021 में कई कीर्तिमान बनाए। जो रूट ने 2021 में खेले कुल टेस्ट मैचों में 61.00 की औसत से रन बनाए। इस कैलेंडर ईयर ।ein उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर 228 रन रहा। कुल मिलाकर इस साल उन्होंने 1708 रन बनाए।

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास इस बात का गवाह है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2021 के आखिर-आखिर में दो डबल सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी और 6 शानदार शतक भी ठोके। उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के वाइस कैप्टेन हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित शर्मा साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 906 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

    ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

    जो रूट 2021 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाकर ओवरऑल समय में अब तक के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद यूसुफ (Mohammed Yousuf) इस लिस्ट में टॉप पर हैं। मोहम्मद यूसुफ ने साल 2006 में 1788 रन बनाए थे। वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने आज से करीब 30 साल पहले 1976 में 1710 रन बनाए थे।

    इस आंकड़े के साथ वो दूसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3 रन पीछे रह गए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith South Africa) ने साल 2008 में 1656 रन बनाए थे। माइकल क्लार्क (Michael Clarke) इस मामले में अब पांचवें पायदान पर हैं। क्लार्क ने साल 2012 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नाबाद 329 रन बनाए थे और उस साल कुल मिलाकर उन्होंने 1595 रन बनाए थे।

    एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज़

    • मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) – 1788 रन, 99.33 औसत, 202 बेस्ट स्कोर, 9 सेंचुरी, 3 हाफ सेंचुरी, साल 2006
    • विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) – 1710 रन, 90.00 औसत, 291 बेस्ट स्कोर, 7 सेंचुरी, 5 हाफ सेंचुरी, साल 1976
    • जो रूट (Joe Root) – 1708 रन, 61.00 औसत, 228 बेस्ट स्कोर, 6 सेंचुरी, 4 हाफ सेंचुरी, साल 2021
    • ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) – 1656 रन 72.00 औसत, 232 बेस्ट स्कोर, 6 सेंचुरी, 6 हाफ सेंचुरी, साल 2008
    • माइकल क्लार्क (Michael Clarke) – 1595 रन, 106.33 औसत, 329 नाबाद बेस्ट स्कोर, 5 सेंचुरी, 3 हाफ सेंचुरी, साल 2012

    बतौर टेस्ट टीम कप्तान बनाया कीर्तिमान

    गौर करने वाली बात यह भी है कि इस साल (2021) में 1708 रनों के साथ इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root Captain England Cricket Team) ने एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी बनाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith South Africa) के 1656 रनों के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया और टॉप पर विराजमान हो गए।

    इस सूची में तीसरे पायदान पर माइकल क्लार्क और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ,(Ricky Ponting) हैं। आपको याद दिला दें कि का है, ग्रीम स्मिथ ने साल 2012 में 1595 रन और रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में 1544 रन बनाए थे। पांचवे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) हैं। सिंपसन ने साल 1964 में बताैर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान 1381 रन बनाए थे।

    एक कैलेंडर ईयर में बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

    • जो रूट (Joe Root Captain England) – 1708 रन
    • ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith Captain Australia) – 1656 रन
    • माइकल क्लार्क (Michael Clarke Captain Australia) – 1595 रन
    • रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Captain Australia) – 1544 रन
    • बॉब सिम्पसन (Bob Simpson Captain Australia) – 1381 रन

    दुनिया का कोई और बल्लेबाज 2021 में 1000 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया

    साल 2021 के कैलेंडर ईयर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root Captain England Cricket Team) के अलावा दुनिया की किसी और टेस्ट टीम का बल्लेबाज 1000 रन के आंकड़े को छू नहीं पाया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल 906 रन बनाए और जो रूट के बाद दूसरे पायदान पर रहे। जबकि, श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से इस साल 902 रन निकले।

    और इस स्कोर के साथ वो तीसरे नंबर पर रहे। भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batsman) ने 714 रन बनाए और चौथे पायदान पर विराजमान हुए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर आबिद अली (Abid Ali) ने साल 2021 में 695 रन बनाए और पांचवें स्थान पर काबिज हुए।

    2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

    • जो रूट (Joe y) – 1708 रन
    • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 906 रन
    • दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) – 902 रन
    • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) – 714 रन
    • आबिद अली (Abid Ali) – 695 रन

    – विनय कुमार