asia cup 2023 imran-nazir-massive-statement-on-asia-cup-2023-security-is-just-an-excuse-india-would-not-come-to-pakistan-because-they-are-afraid-of-losing

Loading

मुंबई: इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एशिया कप की मेजबानी करने का मौका इस साल पाकिस्तान (Pakistan) को मिला है। लेकिन, भारत ने पहले ही साफ़ कर दिया कि, टीम पाकिस्तान (Pakistan) में एशिया कप खेलने नहीं जाएगी। ऐसे में दोनों क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर एक बीच का रास्ता निकालने का फैसला किया। इस फैसले पर बात हो रही थी कि तभी पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन किसी भी भारतीय को गुस्सा आ जाए। 

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर (Imran Nazir) ने कहा, भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान इस वजह से नहीं आना चाहता क्योंकि वह हारने से डरता है।

इमरान (Imran Nazir) ने नादिर अली को पॉडकास्ट पर कहा, ‘कोई सुरक्षा कारण नहीं है। जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान आई हैं। टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है। ये सब सिर्फ कवर अप हैं। सच्चाई यह है कि भारत पाकिस्तान इसलिए नहीं आएगा क्योंकि उन्हें हारने का डर है। सुरक्षा तो एक बहाना है। आओ और क्रिकेट खेलो। जब आप राजनीति करना शुरू करते हैं, तो पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं होता।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लोग भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखना चाहते हैं क्योंकि इसमें एक अलग स्तर का उत्साह है। पूरी दुनिया इसे जानती है। बतौर क्रिकेटर हम भी महसूस करते हैं कि क्रिकेट को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच होना जरूरी है। हम बहुत क्रिकेट खेलते थे। वे इतनी संतुलित टीम हैं लेकिन भारत हार बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह एक खेल है आप कुछ जीतेंगे, आप कुछ हारेंगे।’

मालूम हो कि, बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) ने फैसला किया है कि, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ही खेला जायेगा। हालांकि, भारत के सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू यानि किसी तीसरे देश में होंगे। हालांकि अभी तक इस न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है।