
नई दिल्लीः भारतीय टीम ने एशिया कप के ईतिहास में आठवीं बार जीत का डंका बजाया है। इस मैच में सबसे बेहतरीन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच खेला, उन्होंने कल घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। भारत ने कई साल बाद श्रीलंका टीम से हिसाब बराबर किया है। जानकारी हो कि, 2000 में शारजाह के मैदान पर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। तब श्रीलंका ने 300 रनों का टारगेट सेट किया था। उस वक़्त भारतीय टीम केवल 54 रनों पर सिमट गई थी। उस दौरान किसी भी टीम द्वारा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बनाया गया यह सबसे कम स्कोर था।
कल के फाइनल मुकाबले में भारत ने लगभग 23 सालों बाद उस मंजर को दोहराते हुए मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इतने सालों बाद उस शर्मनाक रिकॉर्ड से अपना नाम हटाया है।
जानकारी हो, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के विजेता का खिताब बड़े ही शान से भारत ने कल अपने नाम किया। दरअसल श्रीलंका ने 17 सितंबर के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका ने भारत (IND vs SL) के लिए केवल 15.2 ओवरों 50 रनों का टारगेट सेट किया। भारतीय टीम ने विरोधी टीम को कल 6.1 ओवरों में 10 विकेट लेकर एक चुटकी में मैच समेट लिया।
वनडे करियर में मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन
कल के खिताबी मुकाबले में जहां श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों ने खाता ही नहीं खोला, वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कल प्रतिद्वंदी टीम के 6 विकेट लिए। पुरे जोश के साथ कोलंबो में मैदान में कल सिराज से दूसरे ओवर में 4 विकेट लिए। उन्होंने कल 7 ओवरों में कुल 21 रनों पर 6 विकेट चटकाए। इस के साथ प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब उन्होंने अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया।