Asia cup 2023 Ravindra Jadega becomes 5th most wicket taker in SL vs IND match

Loading

विनय कुमार

नई दिल्लीः एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के चौथे मैच SL vs IND में टीम इंडिया ने बढ़िया जीत दर्ज की। भारत को जीत दिलाने का पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों का जाता है। इस मैच में दुनिया के बेहतरीन ऑल-राउंडर माने जाने वाले और खतरनाक स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। और इसके साथ ही Asia Cup के इतिहास में उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज़ हो गया। 

गौरतलब है कि India vs Sri Lanka Super-4 Match, 2023 में टीम इंडिया ने 213 रनों के मामूली स्कोर को डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय बोलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 41.3 ओवर में 172 रन पर ही ऑल आउट कर दिया और मैच में तिरंगा गाड़ दिया। भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जड़ेजा ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में बेहद कसी हुई बोलिंग करते हुए सिर्फ़ 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इस ताज़ा 2 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा ODI Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पहला विकेट चटकाते ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आगे निकल गए।

रवींद्र जडेजा ने जैसे ही अपनी बलखाती हुई धोखेबाज़ स्पिन गेंद से लंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka Captain Sri Lanka) के विकेट का शिकार किया, यह कीर्तिमान उनके नाम हो गया। ODI Asia Cup में उनके नाम 24 विकेट  हो चुके हैं।

ESPN Cricinfo के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, एशिया कप के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि इससे पहले ODI Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट इरफान पठान के नाम था, जिन्होंने अपने करियर में एशिया कप के 12 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।  रवींद्र जडेजा की बात करें, तो उन्होंने ने अब तक खेले 18 मैचों की 17 पारियों की गेंदबाज़ी में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

ODI Asia Cup में अगर ओवरऑल विकेट टेकर्स के रिकॉर्ड की बात की जाए, तो इसमें टॉप पर श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम आता है। उन्होंने अपने करियर के दौरान एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल खेले 24 मैचों में 30 विकेट हासिल किए थे। दूसरे पायदान पर 14 मैचों में 29 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) हैं। अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) बड़े ही शानदार औसत के साथ अब तक कुल खेले सिर्फ़ 8 मैचों में 26 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के सईद अजमल (Saeed Ajmal) 12 मैचों में 26 विकेट लेकर बने हुए हैं। और, रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) इस सूची में 18 मैचों की 17 पारियों की गेंदबाज़ी में 24 विकेट चटकाकर पांचवें पायदान पर हैं।