asia-cup-ind-vs-pak jana-nahi-chahiye-Shaheen Shah Afridi-message-to-naseem-shah-and-haris-rauf-ind-vs-pak

    Loading

    नयी दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच खेला गया। यह मैच पाकिस्तान ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाने की तरफ एक कदम बढ़ाया है। सुपर 4 में भारत को हराने के बाद अब पाकिस्तान को श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम ने जमकर तैयारी शुरू कर दी है। 

    इसी बीच चोट के कारण एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन सके शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है। एशिया कप की शुरुआत के मैच में अफरीदी टीम के साथ दिखाई दिए थे। लेकिन, इसके बाद वह लंदन चले गए। अब अफरीदी ने लंदन से वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हारिस राउफ और नसीम शाह से बातचीत की।

    हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करने का वीडियो है। इस वीडियो कॉल के जरिए अफरीदी ने दोनों खिलाडियों से टीम का हालचाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने रिहैब प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी। 

    इस दौरान अफरीदी ने दोनों गेंदबाजों का हौसला बढ़ाया। वहीं, वीडियो के आखिर में अफरीदी ने कहा कि, एशिया कप हाथ से जाना नहीं चाहिए। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।