Asian Games 2023 Ruturaj Gaikwad learns from MS Dhoni but prefers playing his way

Loading

हांगझोउ: उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से काफी कुछ सीखा है लेकिन पहली बार एशियाई खेलों (Asian Games 2023)  की क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय पुरूष टीम (Indian Men’s Cricket Team) की कप्तानी कर रहे रूतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी कप्तानी की अपनी शैली है। महिला टीम के बाद अब भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी स्वर्ण पदक (Gold Medal) की दावेदार होगी। 

भारतीय टीम मंगलवार को क्वार्टर फाइनल (Quarter Finals) खेलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिये खेलने वाले गायकवाड़ ने कहा,”मैने धोनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन हर व्यक्ति की अपनी शैली होती है। उनकी शैली अलग है, उनकी शख्सियत अलग है और मेरी अलग है।”  

उन्होंने कहा, “मैं उनके जैसा कुछ करने की बजाय अपनी शैली से खेलूंगा। हालात का सामना करने और खिलाड़ियों के सही उपयोग को लेकर उनसे मिली सीख को मैं जरूर अमल में लाऊंगा।”  

भारतीय कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि चीन में क्रिकेट खेलना अनोखा अनुभव होगा।   

उन्होंने कहा, “यहां बहुत अलग है । हमने कभी सोचा भी नीं था कि चीन (China) में क्रिकेट खेलेंगे। पूरी टीम के लिये यह शानदार मौका है। एशियाई खेलों में भाग लेना गर्व की बात है।”  

गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा, “क्रिकेट में विश्व कप है, आईपीएल है और घरेलू टूर्नामेंट है। हम उस तरह के हालात और माहौल के आदी है लेकिन यहां खेलगांव में रहना, दूसरे खिलाड़ियों को और उनके संघर्षों को जानना अलग अनुभव है। उन्हें दो तीन साल या चार साल में खेलने का मौका मिलता है। हमें खेलगांव का दौरा करके बहुत अच्छा लगा।” (एजेंसी)