
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दोस्त की कार पर हमला हुआ है। दरअसल, यह हमला क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के चलते हुआ है। इस मामले में ओशिवारा थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता बिजनेसमैन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का दोस्त है। पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त एक बड़े होटल में मिले। उसके बाद उसका दोस्त एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। उस वक्त आरोपी सना गिल और शोभित ठाकुर ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने की जिद की।
Prithvi Shaw Attacked other fans group For Denying Selfie…#BCCI#PrithviShaw #Mumbai pic.twitter.com/agyzUVGBdv
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) February 16, 2023
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ सेल्फी लेने के बाद भी दोनों आरोपी बार बार सेल्फी निकालने के लिए जिद कर रहे थे। ऐसे में होटल के मालिक ने दोनों को वहां से बाहर भेज दिया। इस बात से आरोपी नाराज हो गए और उसने पृथ्वी शाह के साथ रहने वाले अपने दोस्त पर हमला कर दिया। आरोपी ने पृथ्वी शॉ के दोस्त को जोगेश्वरी के लोटस पेट्रोल पंप के सामने रोका। आरोपी व उसके साथ मौजूद अन्य आरोपियों ने बेसबॉल के डंडे से फरियादी की कार को तोड़ दिया। गनीमत रही कि पृथ्वी शाह उस कार में नहीं थे।
Prithvi Shaw is a good talent, but these controversies will end his career. pic.twitter.com/cT9ooiZaI1
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) February 16, 2023
इसके बाद आरोपी ने मामले को रफा दफा करने के लिए बिजनेसमैन से 50 हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर बिजनेसमैन को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। बिजनेसमैन के ड्राइवर के टूटी कार लेकर ओशिवारा थाने आने के बाद पुलिस ने आरोपी सना गिल और शोभित ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,143, 148,149, 427,504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में ओशिवारा पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।