AUS vs IND matches start from February 9, know the complete schedule and venue of Test and ODI series

    Loading

    ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आरंभ 9 फरवरी से होगा। इस द्विपक्षीय सीरीज में (India vs Australia Bilateral Series Test & ODI Series, 2023) में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series, 2023) और 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series, 2023) खेली जाएगी।  के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में  4 स्पिनरों को जगह दी गई है। 

    भारत के दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के साथ पहले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs IND Test Series, 2023) खेलेगी। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2023 शेड्यूल (IND vs AUS Test Series, 2023 Schedule) 

    1. पहला टेस्ट मैच : 9-13 फरवरी, नागपुर
    2.  दूसरा टेस्ट मैच : 17-21 फरवरी, दिल्ली
    3. तीसरा टेस्ट मैच : 1-5 मार्च, धर्मशाला
    4. चौथा टेस्ट मैच : 9-13 मार्च, अहमदाबाद

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 शेड्यूल (IND vs AUS ODI Series, 2023 Schedule)

    1. पहला मैच : 17 मार्च, मुंबई, शाम 7 बजे
    2. दूसरा मैच : 19 मार्च, वैजाग, शाम 7 बजे
    3. तीसरा मैच : 22 मार्च, चेन्नई, शाम 7 बजे

    IND vs AUS Test Series 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

    पैट कमिंस (Patt Cummins Captain), एश्टन एगर (Ashton Agor), स्कॉट बोलैंड (Scott Boland), एलेक्स केरी (Alex Carey), कैमरून ग्रीन (Cameron Green), पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), ट्रैविस हेड (Travis Head), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), मारनस लाबूशेन (Marnus Labuschagne), नाथन लियोन (Nathan Lyon), लांस मॉरिस (Lance Morris), टोड मर्फी (Todd Murphy), मैथ्यू रेनशॉ (Matthew Renshow), स्टीव स्मिथ (Steve Smith Vice Captain), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson), डेविड वार्नर (David Warner)।

    -विनय कुमार