australia-cricketer-usman-khawaja-stranded-as-visa-issues-prevent-aussie-batter-from-flying-to-india

    Loading

    सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम रवाना हो गई। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) टीम के साथ भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए। इसके पीछे का कारण है उनका वीजा। 

    उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) वीजा विलंब के कारण बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए। वहीं, ख्वाजा के अब गुरुवार को भारत रवाना होने की उम्मीद है। अपनी टीम के साथ भारत के लिए रवाना नहीं हो पाने पर ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट किया है। उन्होंने इस मीम्स के कैप्शन में लिखा, ‘‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।”

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Usman Khawaja (@usman_khawajy)

    उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 एकदिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 2016 में आईपीएल में हिस्सा ले चुका है। ख्वाजा को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के नाम पर रखा गया है। 

    मालूम हो कि, भारत आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरु के बाहरी हिस्से में चार दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी। इसके बाद 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी। बाकी तीन टेस्ट का आयोजन नयी दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा।