joe-root
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार 

    एशेज सीरीज के ताज़ा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के मैदान में दूसरा मैच जारी है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज में जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रच दिया।  अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि अब तक एक कैलेंडर ईयर (highest score in a calendar year in Test Match) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का नाम चौथे पायदान पर आता था। मास्टर ब्लास्टर वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पांचवें और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम छठे नंबर पर था।  लेकिन, इस ताज़ा टेस्ट में धुआंधार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इन इतिहास के महारथियों के सामने अपनी बड़ी रेखा खींच दी है।

    रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। जो रूट के चौथे नंबर पर आते ही माइकल क्लार्क, सचिन तेंडुलकर और सुनील गावस्कर अपने पायदान से एक-एक अंक खिसकते हुए क्रमश पांचवें, छठवें और सातवें पायदान पर आ गए हैं।

    रिकॉर्ड्स गवाही दे रहे हैं कि माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने आज से 9 साल पहले 2012 में 11 टेस्ट मैचों में खेले 18 पारियों में 106.33 की औसत से 1595 रन बनाए थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2010 में 14 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 78.10 की औसत से 1562 और ‘लिटल मास्टर’ सुनील गावस्कर (Little Master Sunil Gavaskar) ने 1979 में 18 टेस्ट मैचों की 27 पारियों में 59.80 की औसत से 1555 रन बनाए थे।

    वहीं एशेज सीरीज के इस ताज़ा टूर्नामेंट के दूसरे मैच में (Ashes Series AUS vs ENG, 2021) जो रूट (Joe Root) के बल्ले से 62 रन निकले और उनका इस साल टेस्ट मैच में रनोंका आंकड़ा 1600 पार करते हुए 1606 हो गया। 

    गौरतलब है कि इस मामले में टॉप पर हैं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf), जिन्होंने 2006 के साल में 1,788 रन बनाए थे। युसुफ ने 11 मैैैचों की 19 पारियों में 99.33 की औसत से रन बनाए थे। इस स्कोर में 9 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल थे।

    दूसरे पायदान पर हैं वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards)। विव रिचर्ड्स ने 1976 के कैलेंडर ईयर में खेले टेस्ट मैचों में 1,710 रन अपने खाते में जोड़े थे। रिचर्ड्स ने साल 1976 में 11 मैचों की 19 पारियों में 90.00 की औसत से रन बनाए थे।और, उनके बाद तीसरे पायदान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व  धाकड़ कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) जिनके बल्ले से साल 2008 में खेले टेस्ट मैचों में 1,656 रन निकले थे।स्मिथ ने 15 मैैैचों की 25 पारियों में 72.00 की औसत से रन बनाए थे।

    गौरतलब है कि इस करेंट ईयर में अब्बतक खेले 14 मैचों की 26 पारियों में जो रूट के बल्ले से 64.24 की औसत से 1606 रन निकल चुके हैं, जिसमें 6 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

    अभी रूट के लिए टॉप पर विराजमान होने का सुनहरा मौका है। क्योंकि, इस जारी दूसरे मैच की दूसरी पारी के साथ इस सीरीज का एक टेस्ट मैच और बाकी है, जो मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है।