File Photo
File Photo

    Loading

    कराची: उस्मान ख्वाजा के लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट जल्दी लेकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट पर 100 रन ही बनाने दिये। पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा लंच के समय 52 रन बनाकर खेल रहे थे। 

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (36) ने पहले विकेट के लिये 18 ओवर में 82 रन बनाये। उपकप्तान स्टीव स्मिथ सात रन बनाकर खेल रहे हैं।

     

    पाकिस्तान ने आखिरी घंटे में खेल में वापसी की जब फहीम अशरफ ने वॉर्नर का विकेट लिया। मार्नस लाबुशेन खाता खोले बिना रन आउट हो गए। रावलपिंडी में तीन रन से शतक से चूके ख्वाजा और वॉर्नर ने पहले 14 ओवर में 63 रन निकाले। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को पिच से कोई मदद नहीं मिली। (एजेंसी)