babar-azam-becomes-second-fastest-asian-player-to-score-12000-international-runs

Loading

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने इतिहास रचा है। उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर सबको हैरान कर दिया है। बाबर आज़म (Babar Azam) ने यह कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कर दिखाया। पाकिस्तान ने पहले वनडे मार्च में 5 विकेट से बाजी मारी। 

मैच में न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 288 रन बनाए थे। जिसे पाकिस्तान ने 48.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 49 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने  इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन (12000 International Runs) भी पूरे कर लिए। 

मालूम हो कि, बाबर आजम (Babar Azam) सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज बने। इस मामले में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है। विराट ने 276 पारियों में 12000 इंटरनेशनल रन बनाए थे। वहीं, बाबर आजम 277 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए। हालांकि, बाबर ने इस मामले में जावेद मियांदाद और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों पीछे छोड़ दिया है। 

सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 276 पारियां
  • बाबर आजम – 277 पारियां
  • जावेद मियांदाद – 284 पारी
  • सचिन तेंदुलकर – 288 पारी
  • सुनील गावस्कर – 289 पारी

सबसे तेज 12000 रन बनाने वाला खिलाड़ी

मालूम हो कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन बनाने का यह रिकॉर्ड  वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम है। विव रिचर्ड्स ने 255पारियों में 12000 रन बनाए।हीं, हाशिम अमला ने 264 पारियों में 12000 रन बनाए हैं।