Babar Azam
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Birthday) का आज यानी 15 अक्टूबर को जन्मदिन है। आज यह 27 साल के हो गए हैं। पिछले कुछ समय से बाबर काफी अच्छे फॉर्म (Babar Azam Form) में नज़र आ रहे हैं। जिससे उनकी टीम को काफी फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए काफी यादगार पारियां भी खेली है। पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में वनडे फॉर्मेट से जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। बाबर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुके हैं। 

    विराट कोहली को भी पछाड़ा 

    अगर बात करें भारतीय कप्तान विराट कोहली की तो उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2008 में किया था। जबकि बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में डेब्यू किया था। दोनों के शुरुआती 78 पारियों की तुलना करें तो बाबर ने 3808 रन बनाए हैं। जबकि दूसरी ओर, भारतीय कप्तान ने केवल 3100 रन ही बनाए थे। वहीं औसत के मामले में भी पाकिस्तानी कप्तान कोहली से काफी हैं। बाबर का औसत इस दौरान 56.83 का रहा है, जबकि कोहली का 45.58 रहा है। कोहली का स्ट्राइक रेट 83.26 और बाबर का 88.70 रहा है। 

    बाबर का वनडे करियर  

    बाबर आजम ने अपने वनडे करियर में अब तक 83 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 56।9 की औसत से 3985 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 17 हाफसेंचुरी निकली है। बाबर ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार तीन सेंचुरी लगाई थी। जिसके बाद उन्हें काफी अच्छी पहचान मिल गई थी। वहीं पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी उनका काफी बड़ा हाथ था। 

    आजम का टी20 क्रिकेट फॉर्मेट 

    वनडे के अलावा बाबर आजम टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में भी काफी शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। उन्होंने अब तक 61 मैच खेले हैं, जिसमें 49.9 की औसत से उन्होंने 2204 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं। बाबर आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। बाबर आजम पाकिस्तान की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। 

    टेस्ट में ऐसा रहा प्रदर्शन 

    बाबर ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट की परेशानी भी काफी कम की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में किया था। अब तक बाबर ने 35 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 42.9 की औसत से 2362 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।