Bangladesh appointed all-rounder Shakib al Hasan appointed Test captain for 3rd time

    Loading

    नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट  से बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने एक बार फिर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। मोमिनुल हक द्वारा बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब शाकिब को यह जिम्मेदारी दी गई है। इस समय शाकिब टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। शाकिब के अलावा लिटन दास को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

    बांग्लादेश (Bangladesh) इस महीने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के  अध्यक्ष नजमुल हसन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘शाकिब और लिटन तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक आगे कोई फैसला नहीं ले लिया जाता।’ 

    मालूम हो कि, मोनिमुल हक ने 31 मई को कप्तानी से इस्तीफा दिया था। दरअसल, उनकी कप्तानी में टीम श्रीलंका से 1-0  से हारी थी। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। वहीं, शाकिब अल हसन ने पहले भी लंबे समय तक टीम की कमान संभाली है। 

    शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का साल 2022 में प्रदर्शन भी खराब रहा। उन्होंने 6 टेस्‍ट में 16।20 की औसत से 162 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्‍होंने तीन पारियों में महज 11 रन बनाए। 35 साल के शाकिब अल हसन तीसरी बार टेस्‍ट कप्‍तानी संभालेंगे। 

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरी शाकिब से बात हुई है और वह खेलने एवं इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उपलब्ध हैं। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हम जिम्बाब्वे के साथ भी एक सीरीज खेलने जा रहे हैं। हालांकि शाकिब उस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। शाकिब कितने दिन तक बांग्लादेश के कप्तान रहेंगे यह भी स्पष्ट नहीं है।’ 

    नजमुल ने आगे कहा, ‘मेरे पास तीन नाम थे। कप्तान का चयन करने वाले लोगों ने मीटिंग की और मुझे तीन नाम दिए, जिसमें एक को कप्तान और दूसरे को उप-कप्तान चुनना था। अगर शाकिब ने कप्तानी से इनकार कर देते तो, हम अन्य दो खिलाड़ियों की ओर रुख करते। हम नए कप्तान और उप-कप्तान दोनों को नियुक्त करना चाहते थे। हमने शुरुआती चर्चा के बाद शाकिब अल हसन को कप्तान और लिटन दास को उप-कप्तान बनाने का निर्णय लिया।’