bangladesh premier league 2022-shakib-al-hasan-smashes-records-enters-elite-list

इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

    Loading

    ढाका, बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इनदिनों घरेलू प्रतिष्ठित T20 टूर्नामेंट बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 2022) में खेलते हुए दिखाई दे रहे है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, 34 वर्षीय ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने फॉर्चून बरीशल की तरफ से खेलते हुए मिनिस्‍टर ग्रुप ढाका के खिलाफ एक रिकॉर्ड बनाया है। 

    इस मैच के दौरान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ढाका के बल्लेबाज महमूदुल्‍लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करके इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि, वह T20 क्रिकेट में बाएं हाथ के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 400 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 

    शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अक्सर T20 प्रारूप में कई टूर्नामेंट खेल चुके है। उन्होंने अपनी टीम के लिए T20 इंटरनेशनल प्रारूप में अब तक 94 मैच खेलते हुए 117 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि, इस समय में हसन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं। यही नहीं वह आईसीसी के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

    मालूम हो कि, मौजूदा समय में T20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने विश्व के कई प्रतिष्ठित T20 टूर्नामेंट खेल चुके है। इन टूर्नामेंट में खेलते हुए ब्रावो ने 554 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर का नाम आता है। ताहिर ने T20 प्रारूप में 435 विकेट चटकाए है।

    वहीं, तीसरे नंबर पर कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन और चौथे नंबर पर अफगान स्पिनर राशिद खान का नाम आता है। नरेन ने T20 प्रारूप में 425 और अफगान स्पिनर राशिद खान ने 420 विकेट लिए है। इन दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन का नाम दर्ज हो गया है।