Barbie song suddenly started playing during the press conference of Ben Stokes, then the English player did something like this… watch video

Loading

नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। पिछला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ रहा। वहीं, आज इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेन स्टोक्स का माइक्रोफोन हाईजैक हो गया और उस पर बार्बी सॉन्ग (Barbie Song) चला दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से सवाल किया ही जा रहा था, तभी I’m a barbie girl सॉन्ग चलने लगा। पहले तो बेन स्टोक्स इस बात को समझ नहीं पाए। लेकिन, बाद में जब इंग्लैंड के कप्तान हंसने लगे तो उन्हें बताया गया कि इस सब के पीछे उनके साथी खिलाड़ी का ही हाथ है। स्टोक्स ने ऊपर देखा और उन्हें इस बात का पता चल गया कि, इसके पीछे मार्क वुड हैं। इसके बाद स्टोक्स भी मुस्कुराने लगे। अब इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। इस वीडियो में स्टोक्स चिल्लाए ‘वुडी…’।

इसके बाद स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जेम्स एंडरसन इस खेल में सबसे महान तेज गेंदबाज हैं और वह अब भी उतने ही अच्छे दिख रहे हैं जितने दो साल पहले थे। हालांकि इस सीरीज में उनका उतना प्रभाव नहीं रहा जितना वह चाहते थे, लेकिन वह एक अच्छे गेंदबाज और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।’