bcci-chief-selector-chetan-sharma-resigns-from-his-post-after-sting-operation

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से (Chetan Sharma Resigned) इस्तीफा दे दिया है।

    पिछले दिनों वे एक स्टिंप ऑपरेशन  (Sting Operation) में दिए बयान के बाद विवाद में आ गए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किए थे। 

    स्टिंप ऑपरेशन (Sting Operation) में दिए बयान के बाद वह लगातार विवादों में बने हुए थे। वहीं, अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने अपने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

    मालूम हो कि, चेतन शर्मा ने स्टिंप ऑपरेशन में भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कई बड़ी बातें की थी। उन्होंने कहा कि, भारतीय खिलाड़ी चोट को छुपाने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को झूठा बताया था। इसके बाद से विवाद शुरू हो गया। बता दें कि, वह दूसरी बार मुख्य चयनकर्ता बने थे।