south-africa-test-squad-announced-vs-bangladesh-ipl-2022-bound-players-not-named

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल, यानी तारीख और मैदानों की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने अपनी तरफ से जारी एक ऑफिशल बयान में बताया कि IPL 2022 क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और किस मैदान में होगा।

    अहमदाबाद और कोलकाता में IPL 2022 Play-Off

    IPL 2022 Play-Off शेड्यूल की तारीखों पर मुहर लग चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले BCCI के चीफ़ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी IPL की तारीखों की घोषणा की थी। प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे।

    BCCI के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah BCCI Secretary) ने बताया कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium Kolkata) में 24 और 25 मई को क्वालीफ़ायर-1 और एलिमिनेटर मैच बल्ले जाएंगे।

    27 मई को IPL 2022 क्वालीफ़ायर-2 मैच अहमदाबाद के के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। और, IPL 2022 Final 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।