सालों की मांग को BCCI ने किया पूरा, सचिव जय शाह ने लॉन्च किया HAP कप

    Loading

    नई दिल्ली: क्रिकेट बोर्ड BCCI ने एक अहम फैसला लिया है, जिसे देश भर में सरहाया जा रहा है। BCCI ने देश के दिव्यांग क्रिकेटरों (Differently Abled Cricketer’s) के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने लंबे वक्त से की जा रही दिव्यांग क्रिकेटरों की एक कमेटी (Differently Abled Cricketer’s Committee) की मांग को अब पूरा कर दिया गया है। 

    बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एचएपी कप (HAP Cup) का दूसरा सत्र लॉन्च कर दिया है। जो भारत में दिव्यांगों के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। बीसीसीआई ने हाल ही में कोलकाता में हुई आमसभा की बैठक में समिति की गठन किया था।

    एचएपी कप पंचकूला में 28 से 31 दिसंबर के बीच होगा। इसका आयोजन हर साल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ द्वारा सकारात्मकता और प्रसन्नता का संदेश प्रसारित करने के लिए किया जाता है। इस बार भी चार टीमों में शीर्ष खिलाड़ियों को बांटा गया है और राउंड रॉबिन आधार पर खेलने के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी। (भाषा इनपुट के साथ)