hardik-pandya-return-to-cricket-after-11-months-pandya-ipl-team-mumbai-indians
File Photo

    Loading

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। आईपीएल के बचे हुए सारे मैच यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। ऐसे में सभी टीम के खिलाड़ी UAE पहुंच चुके हैं। जहां वह अपनी प्रैक्टिस (IPL Practice Match) भी शुरू कर चुके हैं। दूसरे फेज का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच होना है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

    हार्दिक के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में हार्दिक अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है। वीडियो में हार्दिक हेलीकॉप्टर शॉट (Hardik Pandya Helicopter Shot) लगाते नज़र आ रहे हैं।

    हार्दिक पंड्या हेलीकॉप्टर शॉट लगाने में माहिर हैं। वह कई इंटरनेशनल मैच में भी यह शॉट लगा चुके हैं। आईपीएल से ठीक पहले हार्दिक का यह रंग मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। बता दें कि हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या टीम के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे, दोनों कुछ दिन बाद यूएई आए और अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद टीम से जुड़ गए।वहीं आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं।