
नयी दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच द एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवा मैच खेला जा रहा है। पांचवें मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 283 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 295 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट कप्तान पैट कमिंस गिरा। यह विकेट इंग्लैंड के लिए काफी खास रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चर्चा में बने हुए हैं। इस मैच के पहले दिन मिचेल स्टार्क ने स्टोक्स को बोल्ड किया था। ये गेंद इतनी शानदार थी कि स्टोक्स कुछ समझ नहीं पाए थे और बोल्ड हो गए थे। लेकिन दूसरे दिन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देख सब लोग हैरान रह गए।
दरअसल, जो रूट (Ben Stokes) 104वां ओवर फेंकने आए। क्रीज पर पैट कमिंस (Pat Cummins) मौजूद थे। कमिंस ने रूट की गेंद को लॉन्ग ऑन पर मारा दिया। कमिंस के शॉट को देखकर लग रहा था कि, यह सीधा बाउंड्री पार जाएगा। लेकिन वहां खड़े थे स्टोक्स। स्टोक्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए हैरतअंगेज कैच लपका।
What a way to finish the day! 😮
A stunning grab from the captain brings Day 2 to a close 👏
Australia lead by 1️⃣2️⃣ at the end of the first innings…#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/EdsUjrfmk7
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2023
स्टोक्स (Ben Stokes) बाउंड्री पर खड़े थे और कैच लेने के बाद वह बाउंड्री के अंदर जा रहे थे। तभी स्टोक्स ने समझदारी दिखाई और और हवा में रहते हुए गेंद को बाहर फेंक दिया। इसके बाद फिर स्टोक्स ने बाउंड्री अंदर आए और फिर से कैच लपका लिया। स्टोक्स को फुर्ती और चतुराई देख सब लोग हैरान रह गए। कमिंस ने 86 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 36 रन बनाए।अब सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग स्टोक्स की कमाल की फील्डिंग की तारीफ कर रहे हैं।