big news! ODI World Cup 2023 schedule will be released soon, CEO of ICC gave information

Loading

नयी दिल्ली: इस साल भारत (India) में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाने वाला है। साल के इस बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल (ICC World Cup 2023 Schedule) जल्द रिलीज़ होने वाला है। आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है। भारत में खेला जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि, अभी तक इसका शेड्यूल नहीं आया है। वहीं, अब  सीईओ ने बताया है कि बीसीसीआई (BCCI) आज शेड्यूल आईसीसी (ICC) को दे सकता है।

मालूम हो कि, वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 8 टीमें घोषित हो चुकी है। जिनमें भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हो सका है। इसके पीछे एक कारण स्टेडियम का चुनाव हो सकता है।

WTC फाइनल के दौरान होगा जारी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो सकता है, जबकि इसका फ़ाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जा सकता है। हालांकि आईसीसी ने इन तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है। बता दें कि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वनडे वर्ल्डकप का शेड्यूल WTC फाइनल के दौरान जारी हो जाएगा। 

CEO ने क्या कहा

हाल ही में बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल प्रोग्राम में आईसीसी के सीईओ ने कहा कि “मेरे अनुसार आज बीसीसीआई वर्ल्ड कप का शेड्यूल हमें दे देगा। हम उस शेड्यूल पर विचार करेंगे, वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों के साथ, ब्रॉडकास्टर्स के साथ इसको लेकर चर्चा करेंगे। फिर इसके बाद हम जितना जल्दी हो सकेगा, वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर देंगे।”