Brian Lara To Work With West Indies As Performance Mentor

    Loading

    सेंट जोंस (एंटीगा): वेस्टइंडीज (West Indies) के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) बतौर ‘परफोरमेंस मेंटोर’ (Performance Mentor) टीम के साथ काम करेंगे और वह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जिम्बाब्वे में टीम से जुड़ जायेंगे।

    क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार लारा ने 1990 से 2006 के बीच अपने 16 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन जुटाये हैं। उनके नाम टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कायम है जो उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेलकर बनाया था।

    वेस्टइंडीज क्रिकेट (West Indies Cricket) ने गुरूवार को लारा की नियुक्ति की घोषणा की और कहा कि वह वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीमों और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी सभी के साथ जुड़े रहेंगे। वेस्टइंडीज की टीम चार फरवरी से बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

    लारा ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को दिये बयान में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मैं खिलाड़ियों को खेल के मानसिक पहलू और रणनीति पर मदद कर सकता हूं ताकि वे ज्यादा सफल हो सकें। ” (एजेंसी)