
चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत
रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने KKR को चटाई धुल, 2 विकेट से दर्ज की जीत
19वां ओवर समाप्त
19वां ओवर समाप्त: इस ओवर में जडेजा का जलवा. दो छक्के और दो चौके लगाकर चेन्नई को वापस मैच में लाया. क्रीज पर रविंद्र जडेजा (22) और सैम करन (4) रन के साथ मौजूद. CSK का स्कोर 168/6 (19 Over)
18वां ओवर समाप्त
18वां ओवर समाप्त: वरुण चक्रवर्ती ने की शानदार गेंदबाजी, एक ही ओवर में लिए सुरेश रैना और कप्तान धोनी का विकेट. क्रीज पर रविंद्र जडेजा (1) और सैम करन (3) रन के साथ मौजूद. CSK का स्कोर 146/6 (18 Over)
सुरेश रैना और कप्तान धोनी आउट
वरुण चक्रवर्ती ने की शानदार गेंदबाजी, एक ही ओवर में लिए सुरेश रैना और कप्तान धोनी का विकेट.
17वां ओवर समाप्त
17वां ओवर समाप्त: इस ओवर में आया मोईन अली का विकेट. मोईन 32 रन बनाकर हुए आउट. क्रीज पर कप्तान एमएस धोनी (0) और सुरेश रैना (11) रनों के साथ मौजूद. CSK का स्कोर 141/4 (17 Over)
मोईन अली हुए आउट
चेन्नई ने खोया चौता विकेट, मोईन अली 32 रन बनाकर वापस लौटें पवेलियन, CSK का स्कोर 138/4 (16.4 Over)
16वां ओवर समाप्त
16वां ओवर समाप्त: क्रीज पर मोईन अली (29) और सुरेश रैना (8) रन के साथ मौजूद. CSK का स्कोर 132/3 (16 Over)
15वां ओवर समाप्त
15वां ओवर समाप्त: नारायण ने झटका अंबाती रायडू का विकेट, छोटी पारी खेल वापस लौटें रायडू. सुरेश रैना ने आते ही पहली गेंद पर जड़ा चौका. क्रीज पर मोईन अली (24) और सुरेश रैना (7) रन के साथ मौजूद. CSK का स्कोर 127/3 (15 Over)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) में आज यानी 26 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला (CSK vs KKR) होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी तीन बजे होगा।
Points Table का हाल
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई की टीम ने अब तक 9 मैचों में से 7 मैच अपने नाम करने में कामयाब रही है। जिसके बदौलत प्वॉइंट टेबल में टीम 14 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता आईपीएल 2021 में अब तक 9 मैचों में से 4 मैच जीत चुकी है और आठ अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। ऐसे में KKR की कोशिश रहेगी कि चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर सके।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
केकेआर के संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।