IPL फेज-2 में मंडराया खतरा, हैदराबाद का यह गेंदबाज हुआ Covid Positive, जानें क्या होगा मुकाबले का

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो चुका है। आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में खेले जा रहे हैं। लेकिन, अब यहां भी कोरोना (Coronavirus) का साया मंडराने लगा है। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से कुछ घंटे पहले खबर आई है कि हैदराबाद (SRH vs DC) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natarajan Corona Positive) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, BCCI के मुताबिक, मैच तय समय पर ही शुरू होगा।

    वहीं नटराजन के पॉजिटिव आने के बाद हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर और पांच कोचिंग स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बता दें कि मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल के इस सीजन को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने लीग का फेज-2 सितंबर-अक्टूबर में UAE में कराने का फैसला किया था। साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को भी भारत में न कराने का फैसला लिया गया था। आईपीएल फेज-2 के बाद UAE और ओमान में ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

    संभावित XI इस प्रकार है

    दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (c&wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल/अमित मिश्रा, आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, अवेश खान

    सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (सी), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद