csk-mini-auction-ms-dhoni-lead-chennai-super-can-include-sam-curran-for-dwayne-bravo-replacement

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का जल्दी ही आगाज होने वाला है। आईपीएल 2023 (IPL 2023 -Mini Auction) के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित होनी है। इस मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है।

    4 बार आईपीएल का ख़िताब जितने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने पर्स में मिनी ऑक्शन के लिए कुल 20 करोड़ 45 लाख रुपए बाकी रखे हैं। सीएसके (CSK) ने इस साल कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बड़ी बात है कि, इस बार सीएसके की टीम ने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) नहीं होंगे। ऐसे में सीएसके इस साल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करेन (Sam Curran) को खरीदना चाहेगी।

    सीएसके (CSK) का मानना है कि, सैम करेन, ड्वेन ब्रावो का बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वह  टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। सैम करेन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। सैम इससे पहले भी सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वह 2021 में सीएसके के लिए खेले थे। सैम अक्सर एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। 

    बता दें कि, ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। पिछले सीजन में सीएसके ने उन्हें 4।6 करोड़ रुपए में खरीदा था। मालूम हो कि, आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज में ब्रावो का नाम शामिल है। उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, इस साल वह सीएसके के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ने वाले हैं। 

    CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

    • ड्वेन ब्रावो,
    • एडम मिल्न,
    • क्रिस जॉर्डन,
    • एन जदगीशन,
    • हरी निशांत,
    • के भगत वर्मा,
    • केएम आसिफ,
    • रॉबिन उथप्पा

    CSK द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची

    एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवन कॉनवे, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबति रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, महीष पथिराना, सुभ्रांशू सेनापति।