csk
Pic: Social Media

Loading

विनय कुमार

आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे CSK vs DC संग्राम होगा। इस ताज़ा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। आइए जानें दोनों टीमों के बीच IPL में हुए मैचों के हेड टू हेड आंकड़े।

आइए जानें CSK vs DC के बीच IPL के इतिहास में अब तक खेले गए मैचों के। Head To Head आंकड़े-

  • IPL का इतिहास बताता है कि आईपीएल के आरंभ से लेकर अब तक CSK vs DC कुल 27  मुकाबले हुए हैं। जिसमें 17 मैचों में CSK ने जीत दर्ज़ की, तो DC ने 10 मैचों में बाज़ी मारी है। 
  • पिछले आंकड़ों के हिसाब से यह साफ है कि CSK जीत के मामले में सवा सेर रही है।
  • गौरतलब है कि DC अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। 6 मई को RCB vs DC मुकाबले में DC की टीम ने RCB से मिले जीत के लिए 181 रनों के टारगेट को चेज़ करते हुए 20 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 187 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को धूल चटाई थी। 
  • वहीं, दूसरी तरफ CSK की टीम ने 6 मई को MI vs CSK मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 14 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 139 रन बनाए थे और CSK को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया था। CSK ने 4 विकेट पर 140 रन बनाकर MI को शिकस्त दी थी। 

Chidambaram Stadium में IPL के खेले गए मुकाबलों का रिकॉर्ड

  • IPL का इतिहास बताता है की चेन्नई के चिदंबरम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 72 मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं, जबकि टारगेट चेज़ करने वाली टीम ने 28 मुकाबलों में अपना झंडा फहराया है। 
  • इस मैदान में CSK ने कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें 42 मुकाबलों में उसने जीत हासिल की है। यानी, चिदंबरम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में CSK का पलड़ा हर नजरिए से भारी रहा है। 

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

चेन्नई सुपर किंग्स 

एमएस धोनी (MS Dhoni Captain CSK), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।

दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वार्नर (David Warner Captain DC), मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीन दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, अभिषेक पोरेल।