daren-sammy-appointed-west-indies-new-white-ball-head-coach-before-world-cup-2023

Loading

मुंबई: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) खेला जाने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। वहीं, इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाने वाला है। इसबीच इस टूर्नामेंट से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले एक टीम ने बड़ा फैसला लिया है। इस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। 

हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indiaes Cricket Board) ने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैच खेलने के लिए टीम का ऐलान किया था। वहीं, अब इस टीम ने अपने नए हेड कोच का भी ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने अपने पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) को वनडे और टी20 का हेड कोच नियुक्त किया है। डैरेन सैमी के अलावा आंद्रे कोली को वेस्टइंडीज टेस्ट और ए टीम का कोच बनाया गया है।

मालूम हो कि, डैरेन सैमी (Daren Sammy) अपने काम की शुरुआत यूएई के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से करेंगे। वेस्टइंडीज के कोच की जिम्मेदारी मिलने के बाद डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने कहा, ‘यह एक चुनौती होगी लेकिन जिसके लिए मैं तैयार हूं और उत्साहित हूं, मैं वास्तव में इस अवसर के लिए उत्सुक हूं, खासकर हमारे पास मौजूद खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में मेरे प्रभाव को देखते हुए। मेरा मानना है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में वही दृष्टिकोण लाऊंगा जो मेरे पास था- जुनून, सफलता की इच्छा और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा अटूट प्यार।’  बता दें कि, डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत सकी है। 

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के वेस्टइंडीज की टीम

टीम इस प्रकार है: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड।