dilip-vengsarkar-names-4-players-who-should-have-been-in-india-t20-world-cup-2022-squad-umran-malik-mohammed-shami-shreyas-iyer-shubman-gil

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हो, इस वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। अब भारतीय टीम वर्ल्ड कप को लेकर काफी मुश्किल में फंस गई है। 

    वहीं, अब बुमराह और जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद ऐसे कई खिलाड़ी है। जिन्हे टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, अब भारतीय पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने 4 ऐसे नाम बताए हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए था।

    स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा ‘कोई आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच नहीं है। मैं उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से चुनता। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। अब आपको उसे चुनना होगा, जब वह 130 किमी प्रति घंटे का गेंदबाज बन जाता है तो आप उसे नहीं चुन सकते।’

    भारतीय पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘उमरान को एशिया कप 2022 में भी चुना जाना चाहिए था। ‘दुबई में जहां विकेट सपाट और घास रहित था जहां कोई उछाल नहीं था, वहां आपको ऐसे तेज गेंदबाजों की जरूरत थी जो बल्लेबाजों को तेज गति से हरा सके।” उमरान मलिक के अलावा वेंगसरकर ने श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल का नाम लिया।

    पूर्व कप्तान ने आगे कहा ‘श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं और वह बाहर हैं। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को भी टीम में होना चाहिए। मैं गिल से प्रभावित हूं।’