आज भारत के लिए ‘Do or Die’ वाला मैच, लग सकती है कीर्तिमानों की झड़ी

    Loading

    ICC T20 World Cup, 2021 के ताज़ा टूर्नामेंट में आज भारत की टीम अपना चौथा मुकाबला खेलने स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ (India vs Scotland) मैदान में उतरेगी। आज का मैच ‘दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ (Dubai International Cricket Stadium) में होगा। आज की भिडंत में जब टीम इंडिया मैदान आई जंग में उतरेगी, तब टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए नए इतिहास गढ़ने का मौका भी होगा। आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जो आज रच सकते हैं नया इतिहास: 

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

    भारतीय टीम के वाइस कैप्टेन रोहित शर्मा आज स्कॉटलैंड के खिलाफ अगर 48 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा, यदि उनका बल्ला बोल गया और गरमाते रहा और वे 119 रन बनाने में सफल हुए, तो T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूज़ीलैड के धुरंधर ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे पछाड़ देंगे। गौरतलब है कि, मार्टिन गप्टिल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 3069 रन बनाए हैं और भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अब तक 2952 रन हैं। 

    केएल राहुल (KL Rahul)

    टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अगर आज 44 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton) के 1662 रन, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के 1672 रन और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) के 1690 रनों के आंकड़ों को पछाड़ते हुए आगे निकल जाएंगे। केएल राहुल के नाम इस समय 1647 रन दर्ज हैं।

    विराट कोहली (Virat Kohli)

    टीम इंडिया के धांसू कप्तान विराट कोहली ,(Virat Kohli Captain Indian Cricket Team) ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 3225 रन बनाए हैं। अगर आज स्कॉटलैंड के खिलाफ उनका बल्ला गरमा कर बोलता गया और 75 रन ठोक दिए, तो T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 3300 रन पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा T20I क्रिकेट में 30वीं हाफ सेंचुरी ठोकने वाले पहले महारथी भी बन जाएंगे। 

    साथ ही, कप्तान विराट कोहली इसके ICC T20 WORLD CUP TOURNAMENT के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) को भी पछाड़ देंगे। क्रिकेट का इतिहास बताता है कि  दिलशान ने ICC T20 वर्ल्ड कप में अपने करियर में कुल 897 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने  अब तक कुल 843 रन बनाए हैं।

    ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

    भारत के फुर्तीले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अब तक कुल 36 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसके खेले 32 पारियों में 22.7 की औसत से उन्होंने कुल 590 रन बनाए हैं। अगर आज  ऋषभ पंत 20 रन भी बना लेते हैं, तो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम से फिलहाल आराम पर मौजूद अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) को पछाड़ देंगे, जिन्होंने अब तक 709 रन बनाए हैं।

    जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

    भारतीय क्रिकेट टीम के महामारक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) यदि आज 2 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वे भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले पहले बोलर बन जाएंगे। इसके साथ ही वे स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के 63 विकेट और साउथ अफ्रीका के धुरंधर स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) के 63 विकेट पछाड़ देंगे और T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में आगे विराजमान हो जाएंगे।

    रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

    टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin off-spinner Team India) आज के मैच  में अगर एक विकेट भी उड़ा लेते हैं, तो वे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohel Tanvir) के 54 विकेट और साउथ अफ्रीका के घातक तेज़ गेंदबाज रूलोफ वैन डेर मेर्वे (Roelof van der Merwe) के चटकाए 54 विकेट को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाएंगे।

    रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

    टीम इंडिया के जानदार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आज अगर एक विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट उड़ाने के मामले में दौलत जादरान (Daulat Jadran) के 40 विकेट, एरिक इवानो (Aric Ivano) के 40 विकेट, साउथ अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो (Andile Phehlukwayo) के 40 विकेट और पैट कमिंस (Pat Cummins) के 40 विकेट के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे।

    – विनय कुमार