don-bradman-was-92-years-old-when-pneumonia-claimed-him-on-this-day

इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए।

    Loading

    नई दिल्ली, क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात करें तो आज भी डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का जिक्र किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है। उनके कुछ रिकॉर्ड आज भी अटूट बने हुए हैं। डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का निधन 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में हुआ। उनका निधन निमोनिया की वजह से हुआ था। इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। 

    ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता में डॉन ब्रैडमैन ने साल 1927-1949 के दौरान 96 पारियों में 110.19 की औसत से रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 201.50 औसत से रन बनाएं। खास बात यह है कि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 6 तिहरे शतक लगाए। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 618 चौके लगाए। वहीं, उनके बल्ले से सिर्फ 6 छक्के ही निकले। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने प्रत्येक 6.66 पारी में एक दोहरा शतक जड़ा।

    27 अगस्त 1908 को जन्में सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन (Sir Donald George Bradman) के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रैडमैन ने नवंबर 1928 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। डॉन ने अपना डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, यह मैच उनके लिए के कुछ अच्छा नहीं रहा। ब्रैडमैन  ने 20 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। 

    इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ब्रैडमैन पहली पारी में सिर्फ 18 रन बना पाए। वहीं, दूसरी पारी में1 रन ही बना पाए। इंग्लैंड ने वह मैच 675 रनों से जीत लिया था। खास बात यह है कि टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रनों की जीत के मामले में आज भी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 1934 में इंग्लैंड को 562 रनों से हराया, लेकिन 675 रनों का आंकड़ा आज भी उससे दूर है। 

    ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में 100 का एवरेज हासिल करना था, लेकिन, वह चार रनों से चूक गए। ब्रैडमैन जब अपनी आखिरी पारी खेलने के लिए मैदान उतरे। तब इंग्लैंड के लेगब्रेक गुगली बॉलर एरिक होलीज ने उन्हें अंतिम पारी में शून्य पर बोल्ड कर दिया था और उनका एवरेज 99.94 पर अटक गया।

    ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में प्रत्येक पारी में 100 रन बनाते हुए कुल 19 शतक बनाए। 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।  उन्होंने 1934 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 304 रन बनाकर इस कारनामे को एक बार फिर अंजाम दिया था।